“सरकारी आदेश की अनदेखी: छत्तरपुर के निजी स्कूल खुले रहे जीतीया पर्व पर”
सरकार के सारे नियम कानून को ताख पर रख कर संचालित किये जा रहे हैं छत्तरपुर के कुछ नामी निजी विद्यालय
छत्तरपुर संवाददाता यमुना प्रसाद यादव
*स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़! सरकार के आदेश के बाद भी खुले रहे छतरपुर के कई निजी स्कूल, शिक्षा विभाग बना बौना *
सरकार के आदेशों की अवहेलना कर छतरपुर में मनमानी तरीके से चलाए जा रहे हैं निजी विद्यालय
सरकारी आदेश की उड़ी धज्जियां, छतरपुर में जितिया महापर्व के दिन भी खुले रहे कई निजी विद्यालय
पलामू जनप्रतिनिधि
पलामू। ज़िले के छतरपुर प्रखंड में जीतीया पर्व के दिन सरकार द्वारा 23 दिन पहले ही पत्र जारी कर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया गया था। जबकि छतरपुर की कुछ निजी विद्यालय के संचालकों द्वारा सरकारी आदेशों को ताख पर रख कर सारे नियम कानून को धज्जिया उड़ाते हुए अपने अपने निजी विद्यालयों को संचालित रखने का निर्णय ले लिया गया। सरकार द्वारा आदेश थी कि सोमवार को जितिया महापर्व को ले कर सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद रहेंगे जबकि छत्तरपुर के निजी विद्यालय के संचालकों ने अपना विद्यालय खुला रखा गया और खुले तौर पर झारखंड सरकार के अलावे शिक्षा विभाग को ढेंगा दिखाने का कार्य किया है। छतरपुर में ऐसे पहले भी कई बार देखा गया है कि कुछ विद्यालय द्वारा सरकारी आदेशों को नजरअंदाज किया जाता है। स्कूल खुला पाये जाने की स्थिति को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यदि किसी अभिभावक की ओर से कोई शिकायत आती है तो वह स्कूल के खिलाफ करवाई किया जायेगा।




