सन साइन स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुआ शामिल बच्चों को दिए सफलता के टिप्स – अविनाश देव

सन साइन स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुआ शामिल बच्चों को दिए सफलता के टिप्स – अविनाश देव

मेदिनीनगर – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सन साइन स्कूल सागालिम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ। रेड रिबन काट कर मंच को उद्घाटन किए। विद्यालय के निदेशक राजेश जी अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए। बच्चों अभिभावकों को संबोधित करते हमने कहा आज 75 साल भारत को संघीय राज्य बने हो गया। हम सभी देश को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए 76 वें गणतंत्र दिवस पर संकल्प ले रहें हैं ताकि लोकतंत्र संविधान बचा रहे। आपके बच्चे कितना पढ़ेगा न पड़ेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है देश के लिए कितना करेगा यह खास है। बच्चे को शिक्षा के साथ संस्कार की जरूरत है ताकि बूढ़े मां पिता के भावना को समझ सके। देश में युवाओं के ऊपर कला कलंक का टीका लगा है नशाखोरी का,बलात्कारी का,अफसर बन कर भ्रष्टाचारी का यह दाग आपके बच्चे के माथे से मिटे। गोरे अंग्रेज चले गए उनके जिन काले अंग्रेज दलित आदिवासी शोषित पीड़ित जनता के लहू जोंक की भांति चूसने में लगे हैं। आपके बच्चा अच्छी तालीम लेकर देश के होनहार नागरिक बने यही हमारी कामना हैं। गीता कुरान पढ़ें या न पढ़ें संविधान जरूर पढ़े, यही हमारा लोकतंत्र के हिफाजत करेगा संघीय ढांचा को बचाएगा। जय संविधान! जय गणतंत्र!
इस मौके पर पांकी के जिला परिषद सदस्य निधि सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य परमेंद्र प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।