समरसेबल तथा मोटर की चोरी की घटना से किसान हुए परेशान दहशत में है ग्रामीण

मेराल थाना क्षेत्र में समरसेबल तथा मोटर की चोरी की घटना से किसान हुए परेशान दहशत में है ग्रामीण।शनिवार की रात्रि हासनदाग गांव निवासी आशुतोष कुमार उर्फ खुटखुट चौबे का समरसेबल पंप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया उन्होंने बताया कि घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में बोरिंग में समरसेबल डाला हुआ था जिससे खेतों में सिंचाई हो रही थी सुबह जब देखने आए तो देखा कि पाइप काट कर बाहर फेंका हुआ है और अज्ञात चोरों द्वारा समरसेबल पंप रात्रि में चोरी कर लिया गया विदित हो कि एक सप्ताह के अंदर लगभग आधा दर्जन किसानों का समरसेबलपंप और मोटर चोरी हुआ है। बाना, रेजो ,गोंदा मेराल, तीसरटेटूका संगवरिया हासनदाग आदि सहित कई गांव में मोटर चोरी की घटना हो चुकी है जिससे किसान दहशत में है पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन चोर गिरफत से बाहर है। लगातार हो रही चोरी की घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है कैसे चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जाए। ग्रामीणों का कहना है ऐसे ही चोरी की घटना होती रही तो कैसे करेंगे खेती।