समाज के सेवा से कोई बड़ा कार्य नहीं:-निर्दोष कुमार,
समाज के सेवा से कोई बड़ा कार्य नहीं:-निर्दोष कुमार,
बरवाड़ीह:लातेहार जिले के बरवाडी़ह प्रखंड पंचायत केड़ ग्राम रबदी में भीषण ठंड को देखते हुए लगातार गरीबों का मसीहा समाजसेवी निर्दोष कुमार ने जरूरतमंद गरीब असहाय वृद्धि व्यक्तियों को दूर दू दोर घर-घर जाकर गर्म कंबल और वस्त्र का वितरण कर रहे हैं,निर्दोष कुमार के नाम जिला में ही नहीं बल्कि राज्य में भी नाम इनका गरीबों का बीच चर्चित बन गया है,लगातार इन्होंने गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच लगातार पांच वर्षों से ही सेवा करने का काम कर रहे हैं,निर्दोष कुमार हमेशा कहते हैं कि गरीब असहाय व्यक्तियों के बीच सेवा करने से मान की शांति और भगवान प्रभु घर मनुष्य जीव का वास होता है, गरीबों के साथ समाज का सेवा करने से सबसे बड़ा मनुष्य धर्म कार्य कहा जाता है,आज तक उन्होंने इसी आस और विश्वास को लेकर लगातार गरीबों के बीच जा-जा कर सेवा करने का काम लगातार कर रहे हैं,डाल्टनगंज बेलवाटीकर निवासी बीके वर्मा के द्वारा कंबल का सहयोग प्राप्त हुआ था,और गर्म वस्त्र सतबरवा निवासी धर्मेंद्र प्रसाद रेडीमेड दुकान के सहयोग से व्यवस्था कराया गया था,मौके पर समाजसेवी निर्दोष कुमार नीरज जी ग्राम रबदी के करीमन भुईयां,बृक्ष भुईया,नटाई भुईयां,बबलू यादव,जमुना यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे,
