सजा है मंच, लगा है दरबार, कल होगी ओबीसी की पुकार,

सजा है मंच, लगा है दरबार, कल होगी ओबीसी की पुकार,
पलामू प्रमंडल में पहली बार ओबीसी के लिए आवाज उठी है ,पहली बार पूरे झारखंड में ऐसा हुआ है कि ओबीसी समाज एवं पिछड़ी जाति के लोगों के लिए कोई मुखर होकर सामने आया है, इसे को लेकर पलामू प्रमंडल के संयोजक मंडल श्री ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपनी मुहिम छेड़ दी जिनके साथ जन समर्थन जुड़ते चला गया।
यह मुहिम ही नहीं पूरे ओबीसी समाज के मन में दबी एक टिस की तरह थी जहां ओबीसी समुदाय सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, पर उनके लिए वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं है ,समाज में उनका शोषण एवं उन पर अत्याचार होता है पर उनको कोई पूछने वाला भी नहीं कि आप अपना जीवन किस प्रकार निर्वहन कर रहे हैं आखिर क्यों?
ओबीसी समाज की जनसंख्या में सबसे बड़ी भागीदारी है परंतु उनके आरक्षण की कोई बात भी नहीं करता। ओबीसी के व्यवसाययों की निर्मम हत्या कर दी जाती है पर उनके बारे में सरकार तो छोड़िए जिला के प्रशासन भी चुप रहते हैं आखिर क्यों?
पलामू प्रमंडल के सभी व्यवसायों को एक साथ खड़ा करना ब्रह्मदेव प्रसाद जी के लिए बहुत बड़ी बात थी
बड़ी बात यह भी थी कि ओबीसी समुदाय के जो शिक्षित प्रबुद्ध नागरिक थे उनको एक मंच पर एक साथ खड़ा कैसे करें । पर बहुत बड़ी-बड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा परंतु श्री ब्रह्मदेव प्रसाद जी अड़े रहे और इस मुहिम को अंतिम चरण देने के लिए विशाल जनसभा का आयोजन भी किया जो कल दिनांक 11 फरवरी दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे हाउसिंग कॉलोनी फील्ड पर होने जा रही है
पूरे पलामू प्रमंडल एवं पूरे झारखंड के आसपास के सभी जगह के ओबीसी समुदाय के लोगों से नम्र निवेदन होगा कि वह इस महासम्मेलन में आए और अपने हक एवं अधिकार की बात रखें संयोजक मंडल के द्वारा 11 सूत्री मांग का प्रस्ताव रखा गया है जिसको लेकर कल हाउसिंग कॉलोनी फील्ड में महासम्मेलन होने जा रहा है मौके पर ओबीसी समुदाय के तमाम गण्यमान लोग उपस्थित रहेंगे