सितंबर में शुरू होगा बहुप्रतीक्षित हैदरनगर पंसा पथ का निर्माण, विधायक ने किया ऐलान
सितंबर में शुरू होगा बहुप्रतीक्षित हैदरनगर पंसा पथ का निर्माण: विधायक
तकनीकी कारणों से सड़क निर्माण शुरू कराने में हुई देरी
जनता की परेशानियों को देखते हुए हैदरनगर -पंसा मुख्य पथ निर्माण सितंबर माह में शुरू कराया दिया जाएगा। कुछ तकनीकी कारणों से सड़क निर्माण कार्य में देरी हुई। इसका खेद है। काफी प्रयास के बाद निविदा का काम पूरा हो चुका है। अब निर्माण का काम तेजी के साथ करा कर जनता की परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा। उक्त बाते एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पंसा पथ निर्माण के लिए संवेदक को कार्य आवंटित करा दिया गया है। जनता बेहतर ढंग से कार्य कराने का काम करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में कहीं भी अनियमितता होती है,तो ग्रामीण सीधे उनसे संपर्क करें। सुधार नहीं हुआ तो संवेदक को काली सूची में डालने की प्रक्रिया की जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि पंसा मुख्य पथ को लेकर उन्होंने काफी प्रयास किया है। देरी होने की वजह से जनता को अवगत कराया जाएगा। जो लोग गलत अफवाह उड़ाने का काम करते हैं, उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता को क्या दिया।आकलन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरिहरगंज हुसैनाबाद की 98 प्रतिशत सड़कों को ठीक कराने का काम इस कार्यकाल में उन्होंने किया है, यह देखने की चीज है। उन्होंने कहा कि गांव गांव की एक एक समस्या को ग्रामीणों से प्रस्ताव लेकर विधायक कोटा व अन्य योजना मद से समाधान कराने का काम उन्होंने किया है। श्री सिंह ने कहा कि वह जात पात और धर्म की राजनीति नहीं करते, विकास की राजनीति करते हैं। सड़क, बिजली, पुल, स्वास्थ्य, स्कूल ,कालेज, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, स्वास्थ्य केंद्र भवन, सोलर पार्क समेत जो कार्य किए गए हैं, उसका लाभ सभी जात धर्म के लोग उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी का हितैषी होने का नाटक वह नहीं करते सभी के लिए काम करने में विश्वास रखते हैं। विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद के सभी नागरिक उनके परिवार के सदस्य हैं। वह सभी के लिए सोचते है, किसी खास जाति धर्म को लेकर चलने में विश्वास नहीं रखते।उन्होंने कहा कि वह थोड़ा अस्वस्थ्य हैं, एक सप्ताह के अंदर वह स्वस्थ होकर हुसैनाबाद हरिहरगंज के अपने परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। एक सप्ताह में ही पंसा पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
