सिर पर बाल नहीं…शादी में खूब तमाशा हुआ, दूल्हा गिरफ्तार

सिर पर बाल नहीं…शादी में खूब तमाशा हुआ, दूल्हा गिरफ्तार
कुशीनगर: कुशीनगर की एक शादी में गजब बवाल हो गया। पता चला कि तबरेज नामक युवक ने अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के भलुही के टोला सतपोखरिया की एक लड़की से खुद को आर्यन प्रसाद बता मोबाइल पर दोस्ती बढ़ाई थी। उसे प्रेम के जाल में फंसाया और उससे शादी तय कर ली। तबरेज के सिर पर बाल नहीं हैं। रविवार की रात वह विग लगाकर शादी करने पहुंच गया। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने लव जेहाद समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को थाने पहुंचे एएसपी अभिनव त्यागी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। युवक ने खुद का परिचय आर्यन प्रसाद पुत्र जयहिंद प्रसाद निवासी मीरजापुर, गोरखपुर के रूप में दिया। बताया कि वह पुलिस विभाग में तैनात है तथा उसकी पोस्टिंग बस्ती जिले में है। लंबी लंबी बातचीत में भी तबरेज ने लड़की को उस पर संदेह का कोई मौका नहीं दिया। दोनों आपस में शादी के लिए राजी हो गए। लड़की के बताने पर उसके पिता ने भी मोबाइल पर लड़के से बात की।