श्री श्री 1008 आराध्य देव श्री विश्वकर्मा मंदिर निर्माण का होगा भूमि पूजन

श्री श्री 1008 आराध्य देव श्री विश्वकर्मा मंदिर निर्माण का होगा भूमि पूजन।
गढ़वा:– गढ़वा जिला कमेटी तथा झारखंड प्रदेश इकाई द्वारा बैठक किया गया अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि गौरा टीकर में विश्वकर्मा जयंती सह मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम दिनांक 17/09/24 एवं 18/09/24 के रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। इस समारोह में पलामू प्रमंडल से प्रदेश कार्यकारणी जिले एवम गढ़वा जिले का कमेटी सम्मिलित होकर इस आयोजन को बरसों से संपन्न कराने में विश्वकर्मा परिवार का अहम योगदान होता है। गढ़वा जिला कमेटी आज कल्याणपुर गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार का बहुत बड़ा ऋणी है चुकी 2010 में ही उन्होंने मंदिर निर्माण हेतु एक एकड़ एकावान डिशमिल जमीन दान दिए थे। जिसमे मंदिर निर्माण के लिए पूरी कमिटी लगातार प्रयासरत है।
आगामी सितंबर 2026 तक इस भव्य कार्यक्रम को पूरी करने की संकल्पित है जो उन्होंने पूर्व में ही खाता नंबर 149 और प्लॉट नंबर 2034 में 1 एकड़ 51 डिसमिल स्थानीय भूमि दाताओं मंदिर निर्माण के लिए दान दे चुके है
पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा , स्थानीय कोषाध्यक्ष रघुवीर विश्वकर्मा उपाध्यक्ष बीरबल विश्वकर्मा संयोजक राजमणि विश्वकर्मा सह संयोजक विमलेश विश्वकर्मा अजीत कुमार शर्मा सुरेंद्र विश्वकर्मा कमेटी सदस्य सूरज बली विश्वकर्मा ऋषिकेश विश्वकर्मा अरविंद विश्वकर्मा राम मिलन विश्वकर्मा विशाल विश्वकर्मा राम जन्म विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।