श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर खरौंधी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी भब्य जूलुस निकाला गया.
खरौंधी श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर खरौंधी प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में भी भब्य जूलुस निकाला गया.प्रखंड मे विभिन्न स्थान पर जय श्री राम के नाम से गूंजा पूरी तरह से भक्ति मय हो गया. रात्रि में ग्रामीण क्षेत्र में अखंड कीर्तन का पाठ शुरू हो गया था. सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद खरौंधी प्रखंड़ सहित ग्रामीण क्षेत्रो में राम सीता, लक्ष्मण हनुमान जी का भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. इसके पूर्व स्थानीय देवी धाम मंदिर में महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमें सैकड़ो राम भक्त महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. अयोध्या में आयोजित श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रद्धालुओं में देखने को मिला उत्साह लोगों ने अपने घर सहित पूजा स्थल की विधिवत साफ सफाई की गई. खरौंधी में निकली शोभायात्रा स्थानीय देवी धाम मंदिर से शुरू होकर बाजार होते हुये करिवाडीह मोड़ होते हुये नावाडीह मोड़ पुनः खरौंधी देवी धाम मंदिर पर भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमानजी का भगत ने आरती कर माल्यार्पण किया. वहीं बजरमरवा में जुलूस में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने श्री राम दरबार की भव्य झांकी भी निकाली गई.
श्री रामलला के अयोध्या में विराजमान होने पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा स्थानीय मंदिरों व घरों में दीप जलाकर व पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया गया. खरौंधी प्रखंड़ के सिसरी,अमरोरा, राजी, मझिगांवा, तोरेलावा सहित अन्य क्षेत्र में पूजा पाठ के साथ जुलूस निकाली गई.इस मौके पर जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने मे सीओ सुनील कुमार,बिडिओ रवींद्र कुमार थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंदुरिया का अहम योगदान रहा.
खरौंधी में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा,बसंत कुमार यादव, बृजबिहारी द्विवेदी,कारसेवक मोतीचंद यादव,सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान,मनोज गुप्ता,सुनील रोशन,बुद्धनाथ गुप्ता,उपेन्द्र भारती, बजरंग दल प्रखंड़ अध्यक्ष रामानन्द मेहता,कलामुद्दीन अंसारी,नीरज दुबे,बिसूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक,रोशन कुमार द्विवेदी,बीरेंद्र कुमार मिश्रा,अंकित कुमार, मनोज गुप्ता,पार्वती कुमारी,बसंत यादव,विवेकानंद यादव,रामपृत गुप्ता,एएसआई निरंजन सिंह,एसई सुनील पटेल सहित कई हजारों की संख्या में उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन रहा सतर्क
अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया ने जुलूस के द्वरान सतर्क रहें जुलूस में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी ताकि किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना नही हो सकें। इस द्वरान पुलिस पूरी तरह सतर्क रहा। सीओ सुनील कुमार ने बताया कि खरौंधी प्रखंड़ सहित ग्रामीण इलाकों में श्री रामलला का शोभायात्रा निकाली गई उक्त अवसर पर सभी जुलूस धारी ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार जुलूस में सम्लित हुये प्रखंड़ क्षेत्र में शांति पूर्ण तरीके से संपन हो गया है।
बीडीओ रविन्द्र कुमार ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में खरौंधी प्रखंड़ में भब्य शोभायात्रा निकाली गई जो सराहनीय शोभायात्रा शन्ति पूर्ण संपन हुआ ।
