शिव शाश्वत हैं अनादि और अनंत हैं -लवली गुप्ता
शिव शाश्वत हैं अनादि और अनंत हैं -लवली गुप्ता
महाशिवरात्रि के अवसर पर भाजपा नेत्री सह पूर्व जिला परिषद् सदस्य श्रीमती लवली गुप्ता ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के राहेवीर पहाड़ी, खपरमंडा, चंद्रपुर कामत, गौरीदह सहित कई पूजा स्थलों पर आयोजित मेले में शिरकत की। पांकी प्रखंड के ग्राम जोतांग में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।
वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि शिव की पूजा शिवलिंग के रूप में की जाती है जो उनके अनादि और अनंत स्वरूप का प्रतीक। शिवरात्रि विशेष रूप से महाशिवरात्रि शिव की आराधना का महत्वपूर्ण पर्व है । शिव की पूजा और उनके आदर्शों का पालन जीवन में सकारात्मक और शांति लाता है जिससे हम अपने आध्यात्मिक और धार्मिक पथ पर आगे बढ़ सकते हैं। शिव का अनंत और अपरिवर्तनकारी स्वरूप उनकी महानता और उनकी पूजा की विविध स्वरूप उन्हें विशेष और पूजनीय बनाते हैं ।शिव का शाश्वत स्वरूप यह संदेश देता है कि सच्चा ईश्वर समय और स्थान की सीमाओं से परे होता है उसकी महिमा अनंत होती है। शिवरात्रि विशेष रूप से महाशिवरात्रि शिव की आराधना का महत्वपूर्ण पर्व है जब भक्त उपवास रखते हैं और रात भर जागरण करते हैं । शिव की पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान तक ही सीमित नहीं है बल्कि आदर्शों और शिक्षाओं का पालन भी महत्वपूर्ण है। शिव के भक्त उनके अनुयायी बनकर सत्य ,तपस्या और योग का मार्ग अपनाते हैं शिव की पूजा से मन शरीर और आत्मा की शुद्धि होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव समाज सेवी उपेंद्र गुप्ता अजीत मेहता ,मनीष कुमार व्यास यादव, गोवर्धन यादव, दामोदर यादव ,विजय यादव, राजेश्वर सिंह, संजय यादव अरविंद यादव , ललन यादव ,शिवनाथ रजक, विदेश यादव सहित सैकड़ो की संख्या हम लोग उपस्थित थे।
