शिक्षकों की भारी कमी, अधूरा स्कूल भवन और जर्जर रास्ते से जूझ रहे सिंदिलिया कला हाई स्कूल के छात्र
रहसी प्रखंड अंतर्गत यूपीजी प्लस टू हाई स्कूल सिंदिलिया कला के विद्यालय में शिक्षकों की काफी कमी देखी जा रहे हैं शिक्षकों की कमी से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र हो रहे हैं पढ़ाई से वंचित बच्चों से पूछने जाने पर पता चलता है की थोड़ी बहुत पढ़ाई होती है शिक्षकों की कमी है जब हमने प्रधानाध्यापक एवं अध्यक्ष से मिले तो पता चला प्रखंड शिक्षा अधिकारी शिक्षा की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं इसके लिए कई बार सीकाइत भी की गया अब देखते हैं कि कब शिक्षक की कमी दूर होती है और कब बच्चों की भविष्य सुधर जाएगा और विद्यालय पानी खंडहर में तब्दील हो गया है यह 2007-8 में इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था लेकिन अभी 17 18 साल हो गया अभी भी अधूरा है ठेकेदार से बात किया तो ठेकेदार ने बताया कि हम लोग का पैसा नहीं मिला इसके कारण जो है यह भवन अधूरा रह गया हम लोग इसका शिकायत कितने बार किया लेकिन अभी तक इसका कोई निराकरण नहीं हुआ है और इसके चलते जो है हमारे यहां 1 से 12 तक बच्चे जो है लगभग 1000 से 1200 तक बच्चे पढ़ते हैं और उन लोगों को पढ़ने के लिए बहुत सारा दिक्कत हो रहा है ना यहां स्कूल आने वाले रोड भी नहीं है और बरसात के दिनों में घुटने भर पानी भर जाता है तो बच्चे को कभी बहुत समस्या झेलनी पड़ती है और शिक्षक से पूछने के बाद यह पता चलता है कि विद्यालय में रूम बिल्कुल नहीं है और बच्चा लोग को बैठने के लिए बहुत समस्या है

