शाहपुर ,में आदिवासी धूमकुरिया भवन का वित्त मंत्री ने किया शिलान्यास
शाहपुर ,में आदिवासी धूमकुरिया भवन का वित्त मंत्री ने किया शिलान्यास।
पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत सोमवार समय रात्रि 9 बजे शाहपुर पंचायत स्थित ग्राम देवनार में छतरपुर अनुमंडलीय अद्दी कुडुख सरना समाज अध्यक्ष उमेश उरांव पत्नी सरोजा उरांव, सचिव संजीत उरांव और पूरे कार्यक्रम को अगुवाई कर रहे अथक प्रयास से सक्रिय समाजसेवी बबन उरांव की, आदिवासी संस्कृति कला केंद्र धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास पूरी सरना संस्कृति पूजा पद्धति के साथ किया गया माननीय झारखंड सरकार वित्त मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने शिलान्यास कर.. समाजसेवी बबन उरांव के यहा ग्राम हुलसी खुर्द में मंत्री जी अपने पूरी टीम के साथ रात्रि भोजन भी किया साथ ही ग्राम देवनार, हुलसी खुर्द के ग्रामीण आदिवासी लोगो से मंत्री जी ने जन समस्याओं को लेकर समाधान एंव हर संभव मदद करने की अस्वाशन दिया।
मौके पर काफी संख्या में सरना समाज के लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहें।
