सरईडीह से मक्का मदीना,शरीफ मुल्क की अमन चैन के लिए करेंगे दुआएं।
सरईडीह से मक्का मदीना,शरीफ मुल्क की अमन चैन के लिए करेंगे दुआएं।
पलामू जिला के नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह से उमरा के लिए मक्का मदीना शरीफ के लिए रवाना ,शाहपुर मदरसा के प्रांगण से जनाब यूसुफ साहब और इनके अहलिया मोहतरमा जहाँआरा बेगम और जनाब महमूद साहब और इनके अहलिया मोहतरमा रुकसाना बेगम रवाना हुए
इस मौके पर शाहपुर जामा मस्जिद के इमाम जनाब मौलाना शफीक साहब नायब इमाम करी अयाज साहब ,हाफिज अलाउद्दीन साहब ,डॉ इस्लाम साहब,हाफिज जन्नत हुसैन साहब,हाफिज मुनीरुद्दीन साहब,मास्टर अख्तर,मास्टर मुमताज,डॉ सद्दाम ,डॉ कयामुद्दीन,अब्दुल हकीम,डॉ शमीम ,हदीश अंसारी, मनौव्वर अंसारी,और जनाब यूसुफ साहब के सभी लड़के शहंशाह आलम,सोनू,छोटू,और मिस्टर,और इनके घर के सभी लोग उपस्थित थे
साथ ही इस मौके पर सरईडीह पंचायत के मुखिया धनंजय प्रसाद भी उपस्थित रहे
सभी लोगों ने मिलजुल कर मुल्क के अमन व चैन की दुआए की मौके पर जनाब यूसुफ साहब ने कहा कि हम मक्का मदीना में जाकर सभी लोगों के लिए और मुल्क की अमन चैन की दुआए करेंगे।
