सेवादार सोनू नामधारी ने किया पलामू कप का अनावरण, 23 दिसंबर को होगा फाइनल।

पलामू का लॉर्ड्स है जीएलए कॉलेज मैदान : सोनू नामधारी
सेवादार सोनू नामधारी ने किया पलामू कप का अनावरण, 23 दिसंबर को होगा फाइनल।
झामुमो युवा मोर्चा द्वारा आयोजित पलामू कप ने मेदिनीनगर में क्रिकेट का मौसम ला दिया है। जीएलए कॉलेज ग्राउंड में पलामू कप जीतने की ललक बढ़ती दिखाई पड़ रही है। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले इंडियन रोटी बैंक के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशिष्ट आमंत्रित सदस्य सह प्रदेश संरक्षक सोनू नामधारी, अध्यक्ष सन्नी शुक्ला, सचिव आशुतोष विनायक, समाजसेवी शैलेश पाण्डेय, आई वीन फाउंडेशन के अध्यक्ष राजू शुक्ला, प्रेमचंद कुमार गौतम, कमेंटेटर ए पी लकी ने पलामू कप का अनावरण किया। मौके पर मुख्य अतिथि सेवादार सोनू नामधारी ने कहा कि सर्द के दिनों को क्रिकेट का मौसम कहा जाता है। और आयोजन समिति ने पलामू में क्रिकेट की दिवानगी को बढ़ाने का काम किया है। पलामू में जीएलए कॉलेज का मैदान लॉर्ड्स के रूप में जाना जाता है, जहां से क्रिकेट के कई राज्यस्तरीय खिलाड़ी का उदय हुआ है। सोनू नामधारी ने कहा कि सन्नी शुक्ला, आशुतोष विनायक जैसे युवा पलामू के भविष्य हैं। और छोटे आयोजन से पलामू की खेल प्रतिभा को निखारने की बड़ी कोशिश है।
वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने बताया कि झारखंड की झामुमोनीत सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन जी का प्रयास खेल एवं खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। जिसे नया आयाम देना जेएमएम के सभी विंग की जिम्मेदारी है। और पलामू झामुमो युवा मोर्चा ऊंचा मुकाम देने के लिए कृतसंकल्पित है। जीएलए कॉलेज ग्राउंड क्रिकेट की पहचान है। साथ ही सन्नी शुक्ला ने बताया कि 20 एवं 21 दिसंबर को सेमीफाइनल मुकाबले के उपरांत 23 दिसंबर को फाइनल का मुकाबला संपन्न होगा। जिसकी तैयारी आयोजन समिति ने शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, पूर्व सैनिक भास्कर दुबे, क्रीड़ा मोर्चा अध्यक्ष सुमित वर्मन, विनय सिंह, रंजीत कुमार, आलोक तिवारी, छोटू तिवारी, भीम तिवारी, शशि सिंह, रिंकू सिंह सहित मैच में हजारों दर्शक मौजूद थे।