“सेवा, समर्पण और नेतृत्व की नई उड़ान: लायन गुरबीर सिंह गोलू बाबू को शुभकामनाएं”
वरिष्ठ लाइन इंद्रजीत सिंह डिंपल ने लायंस क्लब का मेदिनीनगर जैसी अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष बनने पर सरदार गुरबीर सिंह गोलू बाबू को ढेर सारी शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि
आपकी नई भूमिका में आपको सफलता और संतुष्टि मिले, यही कामना है। आपके नेतृत्व में संस्थान की सेवाएं और भी प्रभावी और व्यापक हों, और आप समाज के लिए और अधिक सकारात्मक बदलाव ला सकें। गत 2 वर्ष के कार्यकाल में जो आपके नवनिर्मित क्लब लायंस क्लब आफ मोदीनगर में सकारात्मक, सफल एवं संवेदनशील कार्य किए हैं, आशा है कि आप उसमें गुणात्मक वृद्धि करते हुए अपने क्लब को शहर में ,और प्रभावशाली ढंग से स्थापित करेंगे। आपके साथ आपकी टीम के सदस्य सचिव श्रीमती प्रियंका साहू आनंद कोषाध्यक्ष रोहित जैन एवं सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी, बोर्ड आफ डायरेक्टर के सदस्यों को भी शुभकामनाएं श्री डिंपल ने आगे बताया कि समाज आपकी और टक टकि लगाए दिख रहा है ताकि आप बेहतरीन ढंग से अपने कार्यकाल को टीम भावनाओं के साथ निभाए। आपके सभी टीम सदस्य युवा है, ऊर्जावान है और मैं एक वरिष्ठ लायन की हैसियत से आप पर और आपकी पूरी टीम पर बहुत ज्यादा विश्वास करता हूं और आशा करता हूं कि आप समाज के लिए सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाएंगे ..

