सीसीएल सीकेएस के संगठन मंत्री का सम्मान समारोह संपन्न

सीसीएल सीकेएस के संगठन मंत्री का सम्मान समारोह संपन्न !
बेरमो: सोमवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा सीसीएल सीकेएस ढोरी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नुनुचंद महतो जो की 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने के उपरांत सीसीएल सीकेएस ढोरी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य पर आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नुनुचंद जी को पुष्प गुच्छ अंग वस्त्र श्रीफल मिठाई आदि देकर स्वागत किया गया उक्त आयोजन में मुख्य रूप से सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा तथा भारतीय मजदूर बोकारो जिला के जिला मंत्री संत सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप तथा क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह उपस्थित रहे उक्त मौके पर रवीन्द्र मिश्रा ने कहा की आज हमलोग अपने संगठन के प्रति समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता का सेवानिवृत्त के उपरान्त आज हम सभी सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे है नुनुचंद जी लगभग 36 वर्षों से अधिक संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा के साथ संगठन में विभिन्न पदों पर ईमानदारी पूर्वक ढोरी क्षेत्र में अपना सराहनीय योगदान दिया जिसे संगठन कभी भूल नहीं पाएगी आज से यह अपना एक नए जीवन की नए पारी खेलेंगे और मै अपने संगठन की ओर से ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आगे का जीवन भी इनका सुखमय बीते अपने परिवारों के बीच और संगठन के कर्तव्यों का आगे भी निष्ठा पूर्वक से अपने जिम्मेवारी निभाते रहे वही विनय कुमार सिंह ने कहा कि इनका सहयोग हमे ढोरी क्षेत्र एक अभिभावक के रूप में मिला बहुत कुछ संगठन के प्रति सीखने का मौका मिला सेवानिवृत्ति भी एक जीवन का अध्याय है जिसे हम सभी कर्मचारियों को एक दिन गुजरना पड़ता है और मैं आशा करता हूं कि इनका सहयोग संगठन में आगे भी मिलता रहेगा उक्त मोके पर शाहनवाज खान,अजय सिंह,राजेश पासवान,भुनेश्वर,प्रमोद कुमार गौतम,सुबीर मुखर्जी,अरबिंद ठाकुर,सोमनाथ मिश्रा,शरद कुमार,पंकज कुमार,संदीप ओराँव,ललन मल्लह,निशांत कुमार,प्रेमलता देवी,सुमिति कुमारी,ज्योति,बसंती देवी,सीमा देवी,अनुभा चक्रवर्ती ,लखि बाला देवी,उर्मिला,सूती,यशोदा,नीरा देवी,देवकी देवी,लक्ष्मी देवी,सरिता कुमारी,इंडिया देवी,सुनीता कुमारी गुनई,आदि उपस्थित रहे!