सीसीआई के द्वारा फलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

पीसीआई के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
मनिका: मनिका प्रखंड अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को पीसीआई एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से, सीसी एक्टिव वूमेन एवं समूह की सदस्यों के फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समूह सदस्यों को पीसीआई के विकास गुप्ता के द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 21 अगस्त तक आयोजित होना है। जिसमें दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर सभी लोगों को दवा खिलाना है। जिसमें आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। मौके पर मनिका पंचायत सेवक आत्मा सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस एवं प्रखंड समन्वयक पीसीआई विकास कुमार गुप्ता समेत जेएसएलपीएस के कार्यकर्ता मौजूद थे।