सीएम०जी०एस० वाई० से बन रही सड़क में भारी अनियमितता के साथ नाली निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश:- झारखण्ड क्रांति मंच
सीएम०जी०एस० वाई० से बन रही सड़क में भारी अनियमितता के साथ नाली निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश: झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज नावाबाजार प्रखण्ड के अपने पैतृक ग्राम रबदा के ग्रामीणों के आग्रह पर दौरे के बाद जारी प्रेस बयान में कहा है कि बार-बार शिकायत व मीडिया के माध्यम से आवाज उठाने के बावजूद भी रबदा पाल टोला से खमडीहा तक मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढ़ीकरण योजना के तहत लगभग 1.62 करोड़ ₹ की लागत से बन रही सड़क निर्माण योजना में ग्राम रबदा व खमडीहा में सघन आबादी वाले क्षेत्रों में भारी अनियमितता के साथ ढाले गए पी०सी०सी० रोड के साथ जानबूझकर पानी निकासी हेतू नाली का निर्माण नहीं कराना लूट की चरम पराकाष्ठा है,जिसकी जांच जिला प्रशासन को करानी चाहिए।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि बिना योजना का बोर्ड लगाए आनन-फानन में सर्वाधिक घटिया तरीके से संवेदक व विभाग के तकनीकी अधिकारियों की मिलीभगत से बनाए जा रहे इस रोड में 62 लाख रुपए भी इमानदारी से खर्च नहीं हुए हैं।महाभ्रष्ट संवेदक व लूट में शामिल तकनीकी अधिकारियों से हम पूछना चाहते हैं कि लोगों के घरों का पानी क्या सड़क पर बहाता रहेगा? डीपीआर में आखिर नाली निर्माण का प्रावधान क्यों नहीं है? अगर है तो किसके इशारे पर नाली निर्माण नहीं हो रहा है?
बयान में उन्होंने कहा है कि मेरे घर के सामने लकड़मुड़ी स्कुल के पास ग्रामीणों ने संवेदक व तकनीकी अधिकारियों से बरसात में भारी जल प्रवाह को देखते हुए पुल बनाने व वहां से लेकर केशरी राम के घर तक जल जमाव व बहाव के कारण पी०सी०सी० रोड बनाने की मांग की थी, लेकिन बहरे,भोथर व थेथर संवेदक व तकनीकी अधिकारियों ने कोई बात नहीं सुनी,वहां पर घटिया तरीके से बिना गार्डवाल के ह्योम पाइप बैठा कर वहां से मेरे घर के सामने मेरी बात रखने के लिए लगभग 30-40 फीट ढालने के नाम पर छोड़ दिया,जो अभी भी अधूरा पड़ा है।
बयान के अंत में उन्होंने उपायुक्त पलामू समेत पथ निर्माण विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
