पांकी में सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान
पांकी में सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया गया जागरुकता अभियान
पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ के मजदूर किसान महाविद्यालय कॉलेज गेट के समीप गुरुवार को मजदूर किसान महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया जिसमें पांकी अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह, थाना प्रभारी राजेश रंजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप राम सहित अन्य लोग शामिल हुए।
सड़क सुरक्षा अभियान में एनएसएस एवं एनसीसी के लोगों ने मुख्य सड़क से गुजर रहे लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने सहित सभी दस्तावेज अपने साथ रखने के साथ-साथ सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की वहीं चार पहिया वाहन चालक एवं उसमें बैठे लोगों को सीट बेल्ट लगाने एवं वाहन के सभी दस्तावेज अपने पास रखने का आग्रह किया , इस दौरान सड़क से गुजर रहे बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को फूल माला पहनकर सड़क सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया।
मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी राजेश रंजन ने महाविद्यालय के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं प्रखंड क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाना बेहद हर्ष की बात है उन्होंने यातायात नियमों तथा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में जानकारी भी दी।
इस दौरान मौके पर महाविद्यालय के कर्मियों समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
