सास ने मांगी लॉकर की चाबी तो आग बबूला हुई बहू, बांधकर किया प्रताड़ित

0

सास ने मांगी लॉकर की चाबी तो आग बबूला हुई बहू, बांधकर किया प्रताड़ित

 

यूपी। अलीगढ़ के हरदुआगंज में थाना क्षेत्र के गांव उखलाना निवासी वृद्धा द्वारा बहू को लॉकर की चाबी देने से इंकार करने पर बहू व पोते वृद्धा को चारपाई से बांधकर पिटाई करने के बाद जख्मी हालत में उसे छोड़कर भाग गए। मंगलवार को वृद्धा की दयनीय हालत में वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने उसका उपचार कराया। महिला ने किसी के भी खिलाफ शिकायत नहीं की है। मामला गांव उखलाना का है। गांव की निवासी 90 वर्षीया ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले मौत हो गई थी। एक बेटा व दो बेटियों की उसने अकेले ही परवरिश करी है। बेटियां शादी के बाद शिमला में रहती हैं। विवाहित बेटा गुजरात में एक दुग्ध कंपनी में बड़े पद पर तैनात है। वृद्धा ने बताया कि कई साल पहले बहू उसे उखलाना घर पर अकेली छोड़कर अलीगढ़ रहने लगी थी। जहां बैंक के लॉकर में रखे गहने की मांग करते हुए चाबी मांगने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *