संत मरियम स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का हुआ आयोजन, मोटिवेशनल स्पीकर आनंद जायसवाल ने दी बच्चों को टिप्स

संत मरियम स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का हुआ आयोजन, मोटिवेशनल स्पीकर आनंद जायसवाल ने दी बच्चों को टिप्स

मेदिनीनगर: कजरी स्थित संत मरियम विद्यालय में छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेंटर्स एडूसर्व के फाउंडर आनंद जायसवाल, विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, रिजिनल डायरेक्टर राहुल राजा प्रवीण दुबे व अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन व प्राचार्य ने आए अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। विदित हो की विद्यालय ने देश के उच्च स्तरीय परीक्षा की तैयारी कराने वाली झारखंड बिहार का श्रेष्ठ संस्थान मेंटर्स एडूसर्व के साथ जुडकर छात्रों के हित में नई पहल की शुरुआत की है, जहाँ मेंटर्स एडूसर्व के फाउंडर आनंद जायसवाल ने स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की विशेष जानकारी दी, साथ ही उनके शिक्षा से संबंधित उलझे विचारों को नयी राह प्रशस्त कर जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। वही विद्यालय के चेयरमैन श्री देव ने आये अतिथियों व मेंटर्स एडूसर्व के समस्त सम्मानित शिक्षकों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो मैंने वर्षो पहले पलामू के शिक्षा की परिकल्पना की थी वह आज विद्यालय परिसर में हमें देखने को मिल रहा है। अब पलामू के मेधावी छात्रों को दिल्ली कोटा जाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही पैसों के अभाव में उन्हें पढ़ाई छोड़ने की आवश्यकता है संत मरियम उनके भविष्य के लिए सदैव कृत संकल्पित है, और जो विद्यालय ने इस नई पहल की शुरुआत की है निश्चित रूप से आने वाले दिनों मे संत मरियम के विद्यार्थी अपनी कामयाबी का परचम लहराएंगे। उक्त मौके पर अभिभावक व हजारों बच्चे मौजूद थे।