संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री मिथिलेश ठाकुर बरी

संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री मिथिलेश ठाकुर बरी
आज झारखंड सरकार के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर पलामू के व्यवहार न्यायालय के स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए।
एमपी-एमएलए के स्पेशल मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मुंडा की अदालत ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री मिथिलेश ठाकुर को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।
बता दे कि उन्होंने पहले भी कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया था।
कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनते हुए झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को बरी कर दिया।
मामला साल 2014 में गढ़वा के चनिया में हुए विधानसभा चुनाव में नारेबाजी करने को लेकर मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ मेराल थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।