सामूहिक विवाह में अपनी बेटी की तरह करते हैं कन्याओं की विदाई

151 बेटियों का सामूहिक विवाह में सोसाईटी को तन, मन, धन से सहयोग करूंगा, पूर्व सांसद
सामूहिक विवाह में अपनी बेटी की तरह करते हैं कन्याओं की विदाई : विकास
दहेज में देने के लिए सोसाईटी द्वारा बनवाया जा रहा है अलमीरा, ट्रंक व अन्य सामग्री
फोटो गढ़वा विदाई में देने को लेकर बनाए जा रहे सामग्री का मुआयना करते पूर्व सांसद
गढ़वा कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा आगामी छह दिसंबर को आयोजित किये जाने वाले 151 ग़रीब असहाय बेटियों के ब्याह हेतु सारी तैयारी युद्धस्तर पर ज़ारी है। जहां एक ओर आयोजन स्थल पर टेंट लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बेटियों को विदाई में दिए जाने वाले सामग्री को भी तैयार किया जा रहा है। आज आयोजन की तैयारी का जायज़ा लेने पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा पहुंचे जिनके द्वारा सोसाइटी के सचिव विकास माली के इस पुनीत अभियान की सराहना की गई वहीं सभी से सहयोग की अपील भी की गई ताक़ि सोसाइटी के हर आयोजन की तरह यह सामूहिक विवाह आयोजन भी विधिवत संपन्न हो सके। इस दौरान पाल्मू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा की कन्या विवाह एंड विकास सोसाईटी द्वारा ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। गढ़वा के धरती पर अभी तक कोई भी राजनीतिक नेता या सामाजिक कार्यकर्ता इस तरह का कार्य नहीं कर पाए हैं। लेकिन विकास माली 151 बेटियों का सामूहिक रूप से शादी करने का कार्य ठाना है। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह आसानी से संपन्न हो जाए। इसके लिए मैं सोसाईटी को तन, मन, धन से सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि विकास कुमार माली बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह का सामूहिक विवाह पहले करा चुके हैं। विकास माली की तारीफ जीतनी की जाए वह कम ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक बाप को अपनी बेटी की शादी करने में कितना परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसका कोई अंदाज नहीं है। लेकिन विकास माली सामूहिक रूप से 151 बेटियों का डोली सजाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसाईटी द्वारा बेटियों की विदाई में बहुत सारा सामग्री दिया जा रहा है। यह बहुत ही खुशी की बात है। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता फरीद खान ने कहा कि कन्या विवाह एंड़ विकास सोसाईटी द्वारा आगामी 6 दिसंबर को दानरो नदी स्थित स्टूडेंट क्लब छठ घाट के पास सामूहिक रूप से 151 बेटियों का शादी कराया जा रहा है । यह बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि संस्था के सचिव विकास कुमार माली द्वारा इस तरह का कार्य कर गरीब, असहाय व अनाथ बेटियों का हाथ पीला कराने का काम कर रहे हैं यह बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कम समय में गढ़वा नहीं, झारखंड भी नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों में विकास माली अपना अलग पहचान बना चुके हैं। विकास माली द्वारा अब तक 13 हजार से अधिक बेटियों का डोली उठा चुके हैं। विकास माली निस्वार्थ भाव के साथ सामूहिक विवाह करने का कार्य करते हैं। इसी का देन है कि आज वह इतना बड़ा कार्यक्रम गढ़वा में करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में हिंदू और मुस्लिम लड़कियों का शादी कराया जाएगा। उन्होंने कहा की दोनों सामुदायिक की लड़कियों की शादी दोनों के रीति रिवाज के अनुसार कराया जाएगा। कन्या विवाह एंड विकास सोसाईटी के सचिव विकास माली ने कहा कि अभी तक मैं 13 हजार से अधिक बेटियों की शादी कर चुका हूं । लेकिन संस्था द्वारा अभी तक सामूहिक विवाह अपने गृह जिला गढ़वा में नहीं किया गया था। इसी को देखते हुए अपने गृह जिला गढ़वा में 151 बेटियों का सामूहिक रूप से विवाह कराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों की विदाई के समय सभी तरह की उपयोग सामग्री सोसाईटी द्वारा दिया जाएगा। ताकि नवविवाहितो को गृह में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।