सामूहिक विवाह को सफल करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गया किया बैठक
सामूहिक विवाह को सफल करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ किया बैठक
सामूहिक विवाह गढ़वा के लिए इतिहास रचना है, उमर नूरानी
गढ़वा बैठक में शामिल अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
भास्कर न्यूज गढ़वा कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी संस्था के जिला कार्यालय जिला परिषद मार्केट में कन्या विवाह एंड विकास समिति के संरक्षक उमर नूरानी ने अपने अल्पसंख्यक सामुदायिक के लोगों के साथ एक बैठक किया। बैठक में गढ़वा प्रखंड सहित विभिन्न प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे। इस दौरान उमर नूरानी ने कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था के द्वारा आगामी 6 दिसंबर को होने वाले सामूहिक 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम को गढ़वा के लिए इतिहास रचना है। जिसे लेकर संस्था दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के वर वधु भी शामिल रहेंगे। जिनका विधिवत निकाह के साथ विवाह कार्यक्रम सफल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था लोगों से अपील करता है कि होने वाले 6 दिसंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद देने जरूर पहुंचे। इस अवसर पर कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली, हसीबुल्लाह अंसारी, रामजी पासवान, ओबेदुल्ला हक, जिला प्रबंधक अयूब खान, आसिफ खान, रमजान हाशमी, विभूति पांडे, अमानत खान, टिंकू तिवारी, रंजीत कुमार, मौलाना संजर अंसारी, आसिफ राजा, नबाब अली, हाफिज मो इरफान, हाफिज नूर आलम, अंसार अली आदि उपस्थित थे।
