सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों में रोष, घटिया कार्य बंद कराने की दी चेतावनी

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों में रोष, घटिया कार्य बंद कराने की दी चेतावनी
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत में खुटिया चौराहे से घोड़पाथर होते कदवा तक बनाई जा रही सड़क निर्माण को लेकर बरती जा रही अनियमितताओं के चलते ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कार्य रूकवा दिया। ग्रामीण इस बात को लेकर जिद पर अड़ गए कि जब तक काम ठीक नहीं होगा तब तक पूरे क्षेत्र के हर एक गांव के ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि सड़कों पर उन्हें और उनके अपनों ने चलना है जबकि अधिकारी और ठेकेदार तो अपना काम निपटा कर चलते बनेंगे। सड़क कुछ समय बाद ही टूट जाएगी, इससे लोगों को सड़क हादसों का शिकार होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के उच्च अधिकारियों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि जब सड़क निर्माण कार्य है नियमों के अनुरूप नहीं हो सकता तो फिर विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण के समय में क्यों खड़े रह जाते हैं। इस मामले को लेकर जब अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो मोबाइल तक नहीं उठाते। इसके बाद ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कार्य रूकवा दिया। कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क का लेवल भी ठीक नहीं है। सड़क बना रहे ठेकेदार से बातचीत करते हैं तो सुनाई नहीं करता, इससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।
इधर संवेदक ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार की जाएगी इस तरह के आरोप बे बुनियाद है।