र्मिक ग्रंथों को खत्म करना चाहती हैं ममता बनर्जी’, CM के प्रचार भाषण पर भाजपा के अमित मालवीय का पलटवार
भाजपा नेता ने एक वीडियो स्निपेट भी पोस्ट किया जिसमें हकीम कथित तौर पर कह रहे हैं यह उनकी जुबान फिसल गई थी। मालवीय ने यह भी सवाल किया कि हकीम को अकेले मुसलमानों से माफी मांगते हुए क्यों सुना जाता है अन्य धर्मों के लोगों से नहीं। उन्होंने कहा ममता बनर्जी खुद माफी क्यों नहीं मांग रही हैं? उनके प्रतिनिधि अकेले मुसलमानों से माफी क्यों मांग रहे हैं?
