रिम्स अस्पताल में बिना पास एंट्री बंद, 1 मार्च से नए नियम लागू
राॅंची। रिम्स अस्पताल में 1 मार्च से एक नया सिस्टम लागू होने जा रहा है, जिसके तहत बिना पास के किसी को भी अस्पताल परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
यह व्यवस्था अस्पताल में सुरक्षा को बढ़ाने और परिसर के भीतर बढ़ रही असुविधाओं को कम करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। इतना ही नहीं अब अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ को भी आईकार्ड लगाना होगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
