रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को बढ़ायें:- उपायुक्त

रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को बढ़ायें: उपायुक्त

उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जनकल्याण के कार्यों में गति लाने का निदेश

उपायुक्त-सह-रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष शशि रंजन की अध्यक्षता में आज रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त ने रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को बढ़ाने का निदेश दिया। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों को जनकल्याण के कार्यों एवं गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित करने का निदेश दिया। उन्होंने ब्लड बैंक को समृद्ध करने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने, आदिम जनजाति एवं सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाने, कपड़ा बैंक बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कपड़ा वितरित करने, बुक बैंक तैयार कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के बीच पुस्तक आदि पाठ्य सामग्री का वितरण कराने आदि का निदेश दिया। रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों के अनुरोध पर उन्होंने मोक्ष यात्रा वाहन का रेट रिवाइज करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने, यूपीआई बनाने के साथ अगले तीन महीने तक कार्य करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण से किये गये कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं। रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जनहित के कार्य-गतिविधियों में स्थानीय प्रशासन भी सहयोग करेगी।

बैठक में रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक पाठक, सचिव डॉ. सत्यजित गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, संयोजक सुधीर अग्रवाल, सदस्य अखिलेश तिवारी, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, कमल जैन, उदय शंकर दुबे, आलोक माथुर उपस्थित थे।