रेड़मा समदा आहर ग्रामीण सड़क अवरूद्ध न करें संवेदक –रूचिर तिवारी
रेड़मा समदा आहर ग्रामीण सड़क अवरूद्ध न करें संवेदक –रूचिर तिवारी।
भाजपा जिला सचिव ने नगर आयुक्त से किया मुलाकात।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह डालटेनगंज विस के पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर रेड़मा स्थित समदा अहरा के आम रास्ता को अवरूध करने के संबंध में पत्र लिख कर दिया। लिखे गए स्मार पत्र में उन्होंने कहा कि रेड़मा समदा आहर के सुंदरीकरण का कार्य कई दिनों से चला रहा है निरीक्षण के क्रम में पाया कि संवेदक के द्वारा आहार के सुंदरीकरण का काम न करके ग्रामीणों को परेशान करने का कार्य ज्यादा किया जा रहा है यह विदित है कि ग्रामीणों ने अपने सहयोग के पैसा से समदा आहार में बांध बनाकर रास्ता निकाला था जिससे सैकड़ो ग्रामीण लोगों का आवागमन इस रास्ता से होता है परंतु संवेदक के द्वारा इस ग्रामीण सड़क को ही काट दिया गया है जिससे आम रास्ता और अवरूद्ध हो गया बरसात आने पर बस्ती के सारे लोग घर में बंद हो जाएंगे साथ ही आहार के बांध पर स्थित पक्की सड़क पर मिट्टी बिखरे होने के कारण थोड़ा वर्ष में ही कीचड़ हो गया है जिसके चलते चलना मुश्किल हो गया ऐसी स्थिति में नगर आयुक्त स्वयं संज्ञान लेकर सड़क को दुरुस्त करने का आदेश संवेदक को दे साथ ही साथ उपयुक्त जगह पर इनलेट बनवाने का काम करें। अन्यथा बरसात में बस्ती डूब सकती है। जिसे नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया एवं कहा कि किसी भी सूरत पर मार्ग को और अवरूद्ध नहीं होने दिया जाएगा साथ ही संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आदेश दिया।

