रेड़मा ग्राम वासियों को साथ लेकर काम को ठप कर सड़क को करेंगे जाम निगम जिम्मेवार –भाकपा
6 एकड़ समदा आहार में सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति –रूचिर तिवारी
रेड़मा ग्राम वासियों को साथ लेकर काम को ठप कर सड़क को करेंगे जाम निगम जिम्मेवार –भाकपा
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, सर्व ब्राह्मण विकास समिति के सचिव त्रिपुरारी तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी ने मेदनीनगर नीगम के वार्ड नंबर 17 समदा अहरा का कर रहे गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का निरीक्षण किया। जिसमें यह पाया कि यह तालाब लगभग 6 एकड़ जमीन में है लेकिन तालाब का गहरीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करने का काम किया जा रहा है तालाब के जमीन का नक्शा के अनुसार वह अधिक चौड़ीकरण होगा लेकिन इस तालाब को ठेकेदार मनमानी रूप से करोड़ों रुपया पैसा निकालने के चक्कर में सिर्फ तालाब का सुंदरीकरण के नाम पर खाना पूर्ति करके पदाधिकारी के साथ मिलकर सरकारी पैसा का बंदर बांट करने में लगे हुए हैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश है कि जल स्रोतों का किसी भी रूप में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण होना चाहिए फिर भी निगम के पदाधिकारी इस बिंदु पर ध्यान नहीं दे रहे हैं समदा आहार का यह तालाब ग्राम रेड़मा वासियो के लिए जल स्रोत के रूप में लाइफ लाइन है जिसको किसी भी कीमत पर खाना पूर्ति करके पैसा निकालना के लिए नहीं छोड़ा दिया जाएगा इस काम में नगर आयुक्त का रोल भी संदेश के घेरे में है नगर आयुक्त नक्शा के अनुसार तालाब का माफी करावे उसके बाद तब तालाब का गहरीकरण और सौंदर्य करण के काम हो साथ ही साथ तालाब के दूसरे छोर में बसे हुए ग्राम वासियों के रास्ता का भी निराकरण होनी चाहिए। अन्यथा उक्त सभी ग्राम वासियों को साथ लेकर जल्द समदा आहार के काम को ठप करके रास्ता को जाम कर दिया जाएगा जिसकी जवाब दे ही निगम प्रशासन की होगी।
