राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनडोर स्टेडियम कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में हुआ समापन समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनडोर स्टेडियम कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में हुआ समापन समारोह का आयोजन
गढ़वा:–हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मशताब्दी के उपलक्ष पर प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित रामा साहू आउटडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलों का आयोजन किया गया
जिसमें वॉलीबॉल मैच का आयोजन, वॉक रेस का आयोजन, एवं लंगडी दौड़ खेल का आयोजन किया गया तथा आज कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में इन सभी खेलों के विजेता बालक बालिका खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।
इससे पूर्व जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा नीरज कुमार ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी।
वहीं कार्यक्रम में गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला, और उनके बारे में सारी जानकारी खिलाड़ियों को दी, कार्यक्रम को गढ़वा जिला बॉली वाल संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने भी संबोधित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र पाठक के द्वारा किया गया, जबकि कार्यक्रम का संचालन खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक अभिषेक कुमार के द्वारा किया गया! इस अवसर पर कुश्ती संघ के सचिव चंद्र बहादुर सिंह, बास्केटबॉल के सचिव किशोर कुणाल पासवान, एथलेटिक्स प्रशिक्षक राम शंकर सिंह, वॉलीबॉल परशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, फुटबॉल प्रशिक्षक प्रोणिता तिर्की, ललन कुमार,कुश कुमार के साथी बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित थे।
यह अयोजन युवा कार्य एवं खेल निदेशालय रांची के द्वारा निर्देशित तथा जिला खेल कार्यालय गढ़वा के द्वारा आयोजित कि गई जिसमें डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र एथलेटिक्स, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खेलो इंडिया एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने भाग लिए!
वॉलीबॉल टीम के विजेता/
उपबिजेता खिलाड़ियों की सूची:-
1 आदित्य पांडे ( कप्तान )प्रथम कुमार अविनाश कुमार छोटू कुमार उत्सव कुमार कुंदन कुमार अर्सलान खान अभिषेक तिवारी मोहित कुमार अरशद राजा!
अभय कुमार (कप्तान)
राजा यादव, धीरज कुमार,सनी कुमार, अभिषेक कुमार,अमीत कुमार, पंकज कुमार, विवेक ठाकुर,आदित्य कुमार सिन्हा,अजीत कुमार,
वॉक रेस के बिजेता
प्रथम दीपांजलि कुमारी
द्वितीय अनुराधा ऋषि
तृतीय लक्ष्मी ऋषि,
प्रथम अमित कुमार
द्वितीय पंकज उरांव
तृतीय पंचम उरांव
लंगडी दौड़ खेल के बिजेता :-
लक्ष्मी ऋषि दुर्गा कुमारी अर्पणा कुमारी अनुराधा कुमारी दीपांजलि कुमारी संध्या कुजूर सोनाली कुमारी पम्मी कुमारी दिव्या कुमारी सोनम कुमारी परी कुमारी श्रेया कुमारी को सम्मानित किया गया।
उक्त जानकारी शैलेंद्र पाठक( कुश्ती प्रशिक्षक) के द्वारा दी गई।
