रांची आए चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात किए पांकी के पूर्व सपा प्रत्यासी मुमताज अहमद खान
रांची आए चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात किए पांकी विश के पूर्व आसपा प्रत्यासी मुमताज अहमद खान
कल दिनांक-17-01-025 को भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के कल्याण संबंधी समिति के राज्य स्तरीय बैठक में झारखंड के राजधानी रांची में शिरकत किए।बैठक होटल रेडिसन ब्लू राँची में हुई।
बताते चले कि अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति में 30 सदस्य होते हैं जिनमें से 20 सदस्य लोक सभा से तथा 10 सदस्य राज्य सभा से एकल संक्रमणीय मत द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत के अनुसार निर्वाचित किए जाते हैं, जिसमें एक बड़े भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी को भी SC ST की प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया है।।
चंद्रशेखर आजाद जी झारखंड के विभिन्न मुद्दों को रखते हुए
उन्होंने झारखण्ड में प्रशासनिक मुद्दों पर बात रखते हुए झारखंड की कई अपराध के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि अनु० जाती/जनजाति Act पर जोर देते हुए कहा कि अनु० जाती जनजाति एक्ट में अनुसंधान के नाम पर केस इंचार्ज अनु० जाती/जनजाति act को ही असत्यता कर दे रहें हैं, कई थाने में तो अनुसूचित जाति/जनजाति act की आवेदन ही नहीं ली जाती है, उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक विभाग में थाना प्रभारी की नियुक्ति में भारी गड़बड़ियां चल रही हैं,जिसमें SC ST कैटिगरी के SI के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, उन्हें थाना प्रभारी बनने का मौका ही नहीं दिया जाता है, अनु० जाती जनजाति की जमीनें बड़े पैमाने पर माफियाओं द्वारा हड़पा जा रहा है, और झारखंड प्रशाशन के द्वारा उन भू माफियाओं पर कोई करवाई नहीं की जाती है, अनु० जाती जनजाति को जातीय शोषण किया जाता है परंतु प्रशासन इसपर संज्ञान तक नहीं लेती है, उन्होंने झारखंड के DGP से इसपर करवाई की मांग की है।
पार्टी के पांकी विश पूर्व प्रत्यासी मुमताज अहमद खान जी ने उक्त बात की जानकारी दी और उन्होंने कहा कि अब झारखंड में अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की सफल नेतृत्व होगी, और अनु० जाती जनजाति को न्याय की दिशा मिलेगी,क्योंकि पूरे देश में बहुजन समाज का कोई लड़ाई लड़ रहा है तो वो राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद जी।।
