रामगढ़ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाका विकास से कोसों दूर –‌रूचिर तिवारी

0

रामगढ़ प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाका विकास से कोसों दूर –‌रूचिर तिवारी

आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने बदलाव यात्रा का 13वां दिन रामगढ़ प्रखंड के काचन ,सरहुआ, पिपराही रामगढ़ में जनसंपर्क अभियान कर लोगों की जनसमस्याओं से अवगत हुआ एवं काचन और नावाडीह में आम सभा किया सभा की अध्यक्षता सुषमा मुरमा एवं संचालन जमालुद्दीन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव श्री रुचिर तिवारी ने कहा रामगढ़ अंचल के आठ प्रखंडों में आम जनता के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों ने कोई काम नहीं किया आदिवासी और दलितों के इलाकों में न तो शौचालय बना और न हीं सड़क बना। 30 वर्षों से नौजवानों के रोजगार के लिए एक भी उद्योग धंधा नहीं लगा और आज जनप्रतिनिधि रोजगार देने के नाम पर हर बुथ पर 10 नौकरी देने का झूठा वादा करते हैं वहीं भाजपा के लोग विकास के नाम पर केवल सत्ता परिवर्तन चाहते हैं जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उद्देश्य आम जनता के जीवन शैली में बदलाव हो उनको रोजगार पलामू में ही मिले अच्छा स्वास्थ्य व्यवस्था एवं शिक्षा मिले तथा किसानों के खेतों में पानी मिले ताकि वह तीन फसली खेती कर सके। सभा को संबोधित करते हुए युवा कम्युनिस्ट नेता अभय कुमार भूइंया ने कहा कि सीपीआई पार्टी ही आम जनता गरीब किसान दलित आदिवासियों की हितैषी जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है ऐसी स्थिति में जनता सीपीआई के उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी के पक्ष में गोलबंद होंगें। सभा को जितेंद्र सिंह , सोनू अहमद,संभू सिंह चेरों, प्रभु साव, राम जन्म भुइया , गफ्फार अंसारी, अनिल सोरेन, निरंजन कमलापुरी, पार्वती देवी, रविंद्र पासवान, नेपाली सिंह, शहीद कई लोगों ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *