रामबिलास पासवान स्मृति भवन का विधायक ने किया शिलान्यास

रामबिलास पासवान स्मृति भवन का विधायक ने किया शिलान्यास
आगे रामबिलास पासवान स्मृति द्वार भी बनेगा: कमलेश
फोटो: शिलान्यास करते विधायक व अन्य
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत हुसैनाबाद के गमहरिया में रामबिलास पासवान स्मृति भवन का विधिवत शिलान्यास किया। भवन का निर्माण दस लाख की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने शुरू से जात पात की नहीं जमात की राजनीति की है। सभी क्षेत्रों व सभी जात धर्म के लोगों का वह सम्मान करते हैं। स्व. रामबिलास पासवान जन जन के नेता थे। उनकी स्मृति में गमहरिया में भवन का निर्माण होने से यहां के लोगों को शादी ब्याह समेत अन्य कार्यक्रमों को करने में सुविधा होगी। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिन में यहां रामबिलास पासवान स्मृति द्वार बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर एनसीपी प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान, मनदीप राम, विजय राजवंशी, राजकुमार ठाकुर, हंसराज सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।