राम साहू हाई स्कूल व गोविंद हाई स्कूल 1994 बैच के विद्यार्थियों किया मित्र समागम का आयोजन

राम साहू हाई स्कूल व गोविंद हाई स्कूल 1994 बैच के विद्यार्थियों किया मित्र समागम का आयोजन

किया पुराने दिनों को याद

गढ़वा:–रामा साहू हाई स्कूल व गोविन्द हाई स्कूल गढ़वा के 1994 बैच में छात्र रहे युवाओं ने लगभग 30 साल बाद नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में मित्र समागम कार्यक्रम आयोजित कर हाई स्कूल के पुराने यादों को ताजा किया। समागम कार्यक्रम की शुरुआत राष्टगान से हुई तत्पश्चात दोनों हाई स्कूल के तत्कालीन प्राचार्य स्व सरयू प्रसाद विश्वकर्मा एवं स्व विश्वनाथ चौबे के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को मित्र और गढ़देवी मंदिर के पुजारी प्रकाश पांडेय ने सभी मित्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया फिर मित्रों ने एक एक कर स्वपरिचय दिया तथा संकल्प लिया कि ऐसे आयोजन हर साल किया जाएगा।
जबकि समागम कार्यक्रम का अध्यक्षता व संचालन कर रहे मित्र भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा कि यह समागम समारोह हमसब मित्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि निजी जिंदगी व परिवार के बीच सिमटते रिश्ते में सच्चा मित्र होना बहुत जरूरी है जिसकी कमी आज़ की नई पीढ़ी में देखी जा रही है। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मित्र डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि हाई स्कूल समय के बाद हम सभी दोस्त अपने अपने कैरियर बनाने के चक्कर में मित्रवत सम्बन्ध खोते जा रहे थे आज यह कार्यक्रम के माध्यम से पुनःएक पटरी पर देखकर मन गदगद है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया सकता। उन्होंने कहा कि निश्छल प्रेम और निस्वार्थ भाव से की गई दोस्ती निरंतर जीवित रहता है जो आज के युवाओं के लिए बहुत बड़ी सिख है। संवेदक मित्र राजीव कुमार केशरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मित्र का रिश्ता तुलनात्मक नहीं होता जो भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती तो एक बड़ा उदाहरण है उन्होंने इसे ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया।अधिवक्ता राहुल ऋषि ने कहा कि यह मित्र समागम हम सभी मित्रों के विचारों का एक संगम है जिसकी गहराई मापी नहीं जा सकती। उन्होंने इस कड़ी को और आगे बढ़ाने की बात कही।
समागम कार्यक्रम में संगीत कलाकार ने दोस्ती पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
समागम सफलता में आयोजन समिति के सचिन अग्रवाल,मुकेश ठाकुर, राकेश रौशन,शिव कुमार उपाध्याय, उत्तम कमलापुरी,अमीत तिवारी अमरेंद्र पांडेय का योगदान सराहनीय रहा।
मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, विरेन्द्र यादव,हेमेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेश तिवारी,राकेश शंकर गुप्ता,रंजीत केसरी,मदन कमलापुरी,लव कुशवाहा,राजन जायसवाल,डॉ राकेश रंजन, अधिवक्ता अंकेश नारायण,पिंटू सिंह,धर्मेंद्र पाल,आशुतोष रंजन चौबे,रविंद्र कश्यप,निशांत कश्यप,विनय चंद्रवंशी,सुनील गुप्ता,आनंद सिंह, ब्रजेश सिंह, बृजेश तिवारी,आनंद श्रीवास्तव,चिंटू पटवा, आलोक सौंडिक सहित लगभग पांच दर्जन से अधिक मित्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में असमय मृत मित्रों के याद में एक मिनट का मौन रखा गया।