राजस्व शिविर में हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

राजस्व शिविर में हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन
*
केतार प्रखंड मुख्यालय सभागार कक्ष में गढ़वा उपयुक्त के निर्देशन अनुसार राजस्व शिविर का आयोजन किया गया राजस्व सम्बंधित कार्यों के त्वरित एवं प्रभावी ढंग से निष्पादन एवं आम जनों की सुविधा हेतु प्रखंड सह-अंचल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के द्वारा आयोजित भूमि एवं राजस्व मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 26 आवेदन भूमि प्रितिवेद,10 आवेदन जाति प्रमाण,व आय प्रमाण पत्र के लिए 6 आवेदन प्राप्त और 12 आवेदन प्रमाण पत्र निवास,और भू स्वामित्व, एवं,म्युटेशन के लिए मात्र 2 आवेदन प्राप्त हुए जबकि अंचलाधिकारी सावित्री कुमारी ने ने शिविर में सभी मामलों को निष्पक्षा के साथ किया जिसमें सभी अंचल कर्मीयों की उपस्थिति रही