राजस्थान में दर्दनाक दुर्घटना, चालक का धड़ कटकर झाड़ियों में गिरा,

0

राजस्थान में दर्दनाक दुर्घटना, चालक का धड़ कटकर झाड़ियों में गिरा

 

राजस्थान के जनपद बालोतरा के सिणधरी वांकल माता मंदिर के पास बीती रात्रि स्कार्पियों में सवार तीन लोग स्टेट हाईवे से गांव की ओर जा रहे थे। वाहन बेकाबू होकर हाइवे से नीचे उतरकर चार दफा पलट गई।

दुर्घटना इतनी भयानक थी कि स्कार्पियो चालक का सिर धड़ से अलग हो गया और बबूल की झाड़ियों में फंस गया। वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक के शव को सिणधरी हॉस्पिटल की शवगृह में रखवाया गया है।

पुलिस अफसर ने बताया कि बाड़मेर से सिणधरी की ओर आ रही स्कार्पियो लूणी नदी पुलिया से पहले मंदिर के पास गोलाई में बेकाबू होकर पलट गई। दुर्घटना में पर्बतसिंह (35) उर्फ पिंट्टू बन्ना पुत्र चैनसिंह निवासी नौसर की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि, कमल सिंह पुत्र तन सिंह निवासी सिणधरी चारणान, इंद्रजीतसिंह पुत्र होतीराम निवासी सिणधरी चारणान घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बीती रात्रि स्कार्पियों गाड़ी में बाड़मेर से जालोर जाने वाले स्टेट हाइवे पर पर्बतसिंह निवासी नौसर, कमलसिंह निवासी सिणधरी और गजेंद्र सिणधरी की ओर जा रहे थे। सिणधरी से कुछ किलोमीटर पहले वांकल माता मंदिर के पास स्कार्पियों गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी हाइवे से नीचे उतर गई। पेड़ से टकराकर पलट गई। इससे चालक पर्वतसिंह का सिर व धड़ अलग-अलग हो गया। कमलसिंह व गजेंद्रसिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भागकर पहुंचे। एम्बुलेंस व पुलिस को जानकारी दी। लोगों ने गंभीर घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को सिणधरी हॉस्पिटल की शवगृह में रखवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *