पुलिस पुलिस मेंस एसोसिएशन ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री एवं फल वितरण

पुलिस मेंस एसोसिएशन पलामू एवं विंध्याचल हार्डवेयर के द्वारा संयुक्त रूप से छठ महापर्व के शुभ अवसर पर विस्फूटा चौक पर अमानत नदी में छठ पर्व मनाने जा रहे छठ व्रतियों के बीच पूजा के सामग्री एवं फल वितरण किया गया फल फल एवं पूजा का सामान एवं दूध वितरण करने वाले में राणा प्रताप सिंह पूर्व प्रिंसिपल जेएस कॉलेज एवं विक्रांत दुबे कोषाध्यक्ष पुलिस मेंस एसोसिएशन पलामू एवं विंध्याचल हार्डवेयर के प्रोपराइटर अजीत कुमार एवं अन्य सदस्य गण शामिल थे