पटना शहर में विकास कार्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीएम नीतीश कुमार द्वारा दी गई दिशा-निर्देशों
पटना सीएम नीतीश कुमार ने जे॰पी॰ गंगा पथ अंतर्गत पटना साहिब रेलवे स्टेशन से पटना घाट तक के सम्पर्क पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश सीएम ने कहा कि यह पथ पटना साहिब रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर पटना घाट होते हुए जे॰पी॰ गंगा पथ तक सम्पर्कता प्रदान करेगा। इस पथ के निर्माण से अशोक राजपथ एवं मारूफगंज मंडी क्षेत्र में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं जे॰पी॰ गंगा पथ की पटना-बख्तियारपुर पथ से सम्पर्कता भी हो जाएगी।
