पर्यावरण वैश्विक समस्या ,एक पेड़ मां के नाम का होगा दुरगामी परिणाम –चुन्नू कांत

पर्यावरण वैश्विक समस्या ,एक पेड़ मां के नाम का होगा दुरगामी परिणाम –चुन्नू कांत
गिरिडीह एक पेड़ मां के नाम का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक बड़ी सोच है, जिसका दूरगामी परिणाम होगा।
उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चुन्नू कांत ने कहीं। वे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के अजीडीह गांव में स्थित नेत्रहीन विद्यालय में पौधारोपण करने आए थे। भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने विद्यालय परिसर में कई पेड़ लगाए। वहां उपस्थित कर्मियों से भी पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा का निवेदन किया ।इसी कड़ी में श्री कांत ने पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में कहा कि जलवायु परिवर्तन पूरे दुनिया की समस्या है ।जिस तरह से जलवायु में परिवर्तन हो रहे हैं ,समय रहते अगर हम लोग इसके प्रति सचेत नहीं हुए तो इसका भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा ।लगातार बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन का सबसे मूल कारण असंतुलित पर्यावरण है ।जिसके जड़ में पेड़ों एवं वनों की अंधाधुंध कटाई है। लोगों ने आंख मूंदकर पेड़ों को विनाश किया। जिस कारण से पूरी पृथ्वी आज खतरे में है । जिस तरह से गर्मी लगातार बढ़ रही है यह तो एक आगाज है आने वाले समय में अगर लोग बाग सचेस्ट नहीं हुई तो इसके बड़े भयंकर दुष्परिणाम होंगे । इसीलिए प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम इस मायने में बहुत ही सामयिक है कि लोगों को आगे बढ़कर के पेड़ लगाना चाहिए। उसको सुरक्षित रखना चाहिए। बातचीत के क्रम में उन्होंने राज्य सरकार पर भी कड़े कटाक्ष किये कहा कि पिछले 4 वर्षों में सरकार सारे कार्य को ठंडा बस्ती में डाल दिया था और एक सूत्री कार्यक्रम था कि सरकार में शामिल लोग कैसे और किस प्रकार से धन उगाही करें। अब सरकार अपने खजाने को रेवाड़ी की तरह धन लूट रही है ।यहां की जनता सब जानती है कि यह इस तरह के कारनामे राज्य सरकार क्यों कर रही है ।जिस तरह से राज्य में भ्रष्टाचार है वह किसी से छुपा हुआ नहीं ।इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता दीपक पंडित पूर्वी मंडल के महामंत्री प्रदीप राय गौतम तिवारी सूरज कुमार आदि कई लोग साथ थे।