प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक संपन्न

प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस की समय सारणी को लेकर बैठक संपन्न
खरौंधी प्रखंड क्रर्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई बैठक। वहीं बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख आभा रानी ने किया। जिसमें बैठक का मुख्य उदेश्य स्वतंत्रता दिवस क्रायकर्म की समय सारणी को लेकर बैठक किया गया। बैठक में झण्डोतोलन कार्यक्रम सर्वसम्मति से झण्डोतोलन हेतु समय सारणी निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार है – प्रखंड कर्यालय खरौंधी मे 8:00 बजे, मध्य विद्यालय खरौंधी 8:30 बजे, उच्च विद्यालय खरौंधी 8:45 बजे, पंचायत भवन खरौंधी 9:00 बजे, तहसील भवन खरौंधी 9:10 बजे, स्वस्थ उपकेंद्र खरौंधी 9:25 बजे, BRC खरौंधी 9:45 बजे, डाकघर खरौंधी 9:55 बजे
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक खरौंधी 10:10, खरौंधी थाना 10:30 बजे,
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खरौंधी 11:00 बजे सहीत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अपने निर्धारित समय 10:00
बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है वही बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर रास्ते में पड़ने वाले जहां भी झंडोत्तोलन किया जाएगा वहां सभी लोग सम्मिलित होंगे वैसे प्रखंड कार्यालय द्वारा 11 स्थान के लिए समय निर्धारित किया गया है बैठक। में प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार,विशु्त्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, भाजपा नेता बसंत कुमार यादव, उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य, विकास कुमार सिंह, प्रधान सहायक संजय सक्सेना,एस आई प्रमोद महतो, मुजीब खान, जीपीएस उमेश कुमार, वार्डन लक्ष्मी कुमारी, शिक्षक इंदल पासवान,पंचायत सेवक कपिलदेव सिंह, प्रवीण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।