प्रधानमंत्री व अबुआ आवास योजना में घोटाला सागलीम पंचायत में शुरू हुई जांच
पांकी प्रखंड के सगालीम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा एवं पति पत्नी दोनों को आवास दिए जाने मामले संबंधित खबर सिटी न्यूज़ झारखंड चैनल में प्रसारित होने के बाद पांकी के प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने प्रखंड कर्मियों को सगालीम पंचायत में आवास योजना की जांच शनिवार से शुरू करवाया है। हालांकि शनिवार की दोपहर सगालीम पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत कर्मियों की मिलीभगत से सगलीम पंचायत में पति-पत्नी दोनों को आवास योजना का लाभ दिया गया है यही नहीं उक्त पंचायत में किसी अन्य व्यक्ति के आवास योजना का लाभ किसी अन्य व्यक्ति को भी दिया गया है, ग्रामीणों ने लिखित आवेदन के माध्यम से बताया कि पंचायत के किरण देवी पति सुरेंद्र सिंह, अनुराधा देवी पति अशोक मांझी, रीना देवी पति संजय कुमार ,संगीता देवी पति सनोज राम इन सभी लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है वहीं रीना देवी का आवास अन्य महिला को दे दिया गया है साथ ही अश्विन कुमार का भी आवास किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत में कई ऐसे लोगों को आवास योजना का लाभ दिया गया है जो बेहद सुखी संपन्न है बावजूद गरीब लाचार जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू करवाया गया है , दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर ग्रामीण राजेंद्र सिंह बबलू सिंह जनेश्वर ठाकुर अजीत प्रजापति उपेंद्र कुमार सूरज कुमार गोविंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सिटी न्यूज़ झारखंड की खबर का असर, सगालीम पंचायत में आवास योजना की जांच शुरू

