प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीडीसी ने की बैठक,

मेदिनीनगर (पलामू)
==========================
प्रधानमंत्री जनमन योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीडीसी ने की बैठक
प्रधानमंत्री जनमन योजना के संबंध में पीवीटीजी परिवारों के विकास के लिए उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारी संग समीक्षा की.बैठक में श्री आनंद ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में पीवीटीजी परिवार के कुल 167 गांव है वहीं इस समूह के 4604 परिवार है इन परिवारों के लिये विशेष कार्ययोजना तैयार करें.आगे कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करना है.इसके लिए योजना के तहत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा.उप विकास आयुक्त श्री आनंद ने कहा कि इन गतिविधियों में पक्के घर का प्रावधान,संपर्क सड़क,नल से जलसमुदाय आधारित पेयजल, मोबाइल मेडिकल यूनिट,छात्रावासों का निर्माण,आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से पोषण,बहु-उद्देशीय केन्द्रो का निर्माण,घरों का विद्युतीकरण ग्रिड तथा सोलर पावर के माध्यम से, वनधन केन्द्रों की स्थापना,इंटरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता और आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास शामिल हैं.उन्होंने कहा कि इस योजना को मिशन मोड में क्रियान्वित किया जाएगा जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.मौके पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत कई विभागों के अभियंता उपस्थित रहे.