प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित प्रभारी के • राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला कांग्रेस कमेटी ने भव्य स्वागत किया
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित प्रभारी के • राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला कांग्रेस कमेटी ने भव्य स्वागत किया
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम हजारीबाग में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान व कोडरमा जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान तथा धन्यवाद ज्ञापन चतरा जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने किया।
हजारीबाग आगमन पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित प्रभारी के • राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला कांग्रेस कार्यालय हजारीबाग आगमन पर उन्हें भव्य स्वागत , पुष्पगुच्छ, माला और आदिवासी तरीके से स्वागत किया गया ,प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का जगह जगह हर चौक पर फूल माला से स्वागत किया गया । कांग्रेस कार्यालय में हजारीबाग जिला अध्यक्ष,और जिला के महानगर अध्यक्ष, प्रखंड और मंडल अध्यक्ष,रामगढ़ जिला अध्यक्ष, नगर , प्रखंड और मंडल अध्यक्ष, चतरा जिला अध्यक्ष ,नगर ,प्रखंड और मंडल अध्यक्ष,कोडरमा जिला अध्यक्ष,नगर प्रखंड और मंडल अध्यक्ष के साथ प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक की । इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा की मैं पार्टी को चलाने नहीं सेवा करने आया हूं मैं कार्यकर्ता के प्रति जवाबदेह रहूंगा । कोई भी कार्यकर्ता मुझसे मिलकर सवाल कर सकता है । उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूती के लिए पांच बहुमूल सुझाव दिए । इन्होंने कहा कि पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मजबूत करना एवं उनका अधिकार देना आवश्यक है, पार्टी के निर्णय में भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सम्मिलित करना होगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश के संविधान की रक्षा कर सकती है और अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,ओबीसी और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार दिला सकती है । उन्होंने कहा कि आगामी 1 वर्ष तक हम जय संविधान कैंपेन चलाएंगे ,हम झारखंड के लोगों को सरकार की ओर से अच्छा शासन देंगे ताकि सभी को उनका अधिकार मिल सके और संगठन के माध्यम से सभी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का काम करेंगे । हम झारखंड से लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत नेताओं को आगे बढ़ने का भी काम करेंगे । इन्होंने बताया की कांग्रेस के चारों मंत्री को प्रमंडल वार जिम्मेदारी और कांग्रेस के हर एक विधायक को दो जिला की जिम्मेदारी दी जाएगी ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा के झारखंड के प्रभारी के राजू के झारखंड आने से पार्टी एवं सरकार दोनों को मार्गदर्शन मिलेगा , एक और उनका प्रशासनिक अनुभव और दूसरी और लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव से पार्टी को ऊर्जा और गति मिलेगी , हमें संगठन को मजबूत करना है और चुनाव के दौरान जनता से किए वादे को भी पूरा करना है । इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव अम्बा प्रसाद पूर्व मंत्री के.एन.त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, योगेन्द्र साव, जयप्रकाश भाई पटेल पूर्व विधायक धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक प्रदेश से आए शहजादा अनवर सतीश पाल मुजंनी, शान्तनु मिश्रा, रियाजउद्दिन अंसारी, भीम कुमार, बिनोद कुशवाहा, बलजीत सिंह बेदी, मंजुर अंसारी, केदार पासवान,मुन्ना सिंह, अरूण साहू, आरसी मेहता, मनोज सहाय पिंकू, अवधेश कुमार सिंह, बजरंग महतो, संजय गुप्ता महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के अतिरिक्त चारो जिला के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसजन जिला के पदाधिकारीगण तथा सभी प्रकोष्ठ और मंच मोर्चा के अध्यक्ष तकरीबन पांच सौ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला के प्रवक्ता निसार खान ने दी ।
