मां पार्वती व भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा हवन के साथ संपन्न
मां पार्वती व भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा हवन के साथ संपन्न
गिरिडीह : सदर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में तीन दिवसीय मां पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक और नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हवन के साथ संपन्न हुआ।
श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, सीओ मो. असलम, बीडीओ गणेश रजक और जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
पुजारी नकुल पाठक और आचार्य हेमंत पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा पूजन व हवन संपन्न करवाया। आयोजन में विश्वकर्मा ठाकुर, मिथलेश कुमार सिंह, आशुतोष पांडे, टुनटुन कुमार राय, शहवाल शांडिल्य, राजीव सिंह, मनोज कुमार समेत कई कार्यकर्ता जुटे रहे।
