पूर्वी जिला परिषद प्रतिनिधि के प्रयास से जयपुर गाव में लगाया गया नए ट्रांसफार्मर
पलामू जिला के पाटन प्रखंड के महुलिया पंचायत के जयपुर ग्राम के आमा टोला में बहुत दिनों से बिजली के ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर थे। बिजली ट्रांसफर खराब होने की सूचना तत्काल ग्रामीणों के द्वारा पूर्वी जिला परिषद प्रतिनिधि नंद यादव को दिया गया। खबर मिलने के बाद तत्काल जिला परिषद प्रतिनिधि नंद यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात चीत करें नए बिजली का ट्रांसफार्मर दिलाने का काम किया। नए बिजली के ट्रांसफार्मर मिल जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने जिला परिषद के इस कार्य को सराहा साथ ही इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है। इस मौके पर ग्रामीण कन्हाई प्रसाद,चंदन प्रजापति,धर्मेंद्र मोची, निरंजन मोची,गुलडूं भुईयां,विकाश सिंह, मुकेश भुईयां,आशीष भुईयां, ज्ञानचंद सा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
