पूर्वडीहा गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक लालमोहन दूबे का निधन, शोक में डूबा क्षेत्र

सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन, गांव में शोक की लहरः चैनपुर प्रखंड के पूर्वडीहा गांव निवासी 73 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक लालमोहन दूबे का निधन कल अहले सुबह अपने निवास स्थान पूर्वडीहा में हो गया । श्री दूबे अर्थशास्त्र के शिक्षक थे और वर्ष 2013 में नरसिंहपुर पथरा उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे । वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिसमें 3 पुत्र और 1 पुत्री हैं । पिछले कुछ महीनों से वे पेट की बीमारी से पीड़ित थे ।
वे शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पूरी तरह कृषि और समाजसेवा में अपना वक्त व्यतीत करते थे, गांव में संपन्न श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं अन्य सामाजिक कार्यों में तन, मन, धन से अपनी भागीदारी निभाते थे । पूर्वडीहा गांव पर रचित पुस्तक “कोयल किनारे एक गांव पूर्वडीहा” जिसके लेखक श्री हरिवंश प्रभात दूबे हैं इस पुस्तक को लिखने में उन्होंने बहुत मदद किया था, जिसमें उन्होंने गांव के अभी तक के पीढ़ियों का डाटा जमा कर पुस्तक के रूप में समाहित किया । जानकारी देते हुए पूर्वडीहा गांव के युवा समाजसेवी विकास दूबे ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में पिता तुल्य अभिभावक को खो दिया है । इस घटना से पूरा गांव मर्माहत है और उनके सामाजिक योगदान को भविष्य में भूलाया नहीं जा सकता है । श्री दूबे का अंतिम संस्कार कोयल तट पर विधि विधान से किया गया जहां उनके बड़े सुपुत्र सत्यपाल दूबे ने उन्हें मुखाग्नि दी, इनके अंत्येष्टि में गांव एवं आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए ।