पूर्व विधायक हीराराम तूफानी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन

पूर्व विधायक हीराराम तूफानी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन
गढ़वा:–कांके के पूर्व विधायक हीराराम तूफानी का आज दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया उन्हें पिछले 15 दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
पारिवारिक सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार वे पिछले दिनों दिल्ली गए थे जहां उनका इलाज चल रहा था अचानक आज सुबह करीब 10 बजे उनका निधन हो गया वे रांची लोकसभा क्षेत्र के कांके विधानसभा से 1977 में जनता पार्टी से विधायक बने थे पूर्व विधायक हीराराम तूफानी को बड़ा भाई माने वाले कांग्रेसी नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि वे पढ़ते-पढ़ते छात्र जीवन में ही 1977 में विधायक बने थे उसके बाद में वे पढ़ने में भी इतना तेज थे कि उन्होंने बीडीओ की परीक्षा पास की जिसके बाद गुमला सीतामढ़ी सहित अन्य जगह पर अपना सेवा दिए उनके निधन से गढ़वा में शोक की लहर है क्योंकि वे गरीबों के रहनुमा थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं उनकी पत्नी सुमित्रा देवी,उनके बड़े बेटे अरविंद तूफानी पूर्व जिला परिषद सदस्य तथा वरिष्ठ भाजपाई है जबकि आनंद तूफानी बिजनेसमैन हैं और छोटे वाले अरुण तूफानी हैं जबकि उनकी दो पुत्री भी हैं जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार आज रात तक उनका डेड बॉडी गढ़वा लाया जाएगा इसके बाद अशोक विहार स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए डेड बॉडी को रखा जाएगा उनका दाह संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। उनके निधन पर विभिन्न लोगों ने दुख जताया है जिनमे मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पूर्व विधायक गिरनाथ सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीकांत तिवारी अलख चौबे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी, भाजपा नेता अलखनाथ पांडे, राजद जिलाध्यक्ष सूरज सिंह का नाम शामिल है।