पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा : दामोदर मिश्र।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू जिला अध्यक्ष दामोदर मिश्र और महा सचिव दिनेश गुप्ता ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के यह सूचना दिया है कि आगामी 15 अगस्त 2023, दिन गुरुवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अपने कार्यालय, (रेड़मा ओवर ब्रिज के पास, वीर सैनिक शिव जी सिंह के आवासीय परिसर) में 11:00 बजे ध्वजा रोहन किया जाएगा।
संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि उसी दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के समाप्ति के पश्चात हाल ही में संपन्न कारगिल विजय दिवस समारोह के बारे में भी एक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा के द्वारा आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू में रहने वाले सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध करती है कि अपने मित्रों, परिजनों और परिवार के बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन दोनो कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से सहभागी बनें।
