पूर्व मुख्यमंत्री को जमात मिलने पर गिरिडीह के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी को उच्च न्यायालय के द्वारा जमीन अधिग्रहण मामले में जमानत मिलने के बाद गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के मोहनपुर स्थित आवासीय कार्यालय में गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटकर और पटाखा जलाकर खुशी जाहिर किया !
मौके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि भाजपा के द्वारा साजिश के तहत ईडी के माध्यम से षड्यंत्र रच कर राज्य के m लोकप्रिय नेता , पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी को ईडी ने ऐसे जमीन के मामले में गिरफ्तार किया गया जिस केस से हेमंत सोरेन जी का दूर दूर तक कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था लेकिन भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव को लेकर यह डर सता रहा था कि अगर हेमंत सोरेन जी इस लोकसभा चुनाव में बाहर रहे तो भाजपा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है इसलिए ईडी के माध्यम से केंद्र में बैठी तानाशाह सरकार ने बेवजह एक ऐसे मामले में उन्हे गिरफ्तार किया जिसमें किसी प्रकरण से उनके खिलाफ सुबूत नहीं थी लेकिन झारखंड के लिए आज ऐतिहासिक दिन है और एक एक राज्यवासी के लिए बड़ी खुशी का दिन है और मैं कहूंगा की झारखंड की जनता की जीत हुई है ,इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं कि जीत हुई है,जिस तरह से भाजपा के द्वारा उनको ऑफर किया जा रहा था कि वह भाजपा के साथ आ जाएं अन्यथा उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा लेकिन मैं आदरणीय हेमंत सोरेन जी को गर्व से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने परिस्थिति का सामने जेल जाना पसंद किया लेकिन भाजपा के के सामने झुकना नहीं आज राज्य की जनता में खुशी की लहर है इसको लेकर आज इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवासीय कार्यालय में आतिशबाजी कर खुशी जाहिर किया!
मौके पर झामूमो के नेता , मोहनपुर के पूर्व मुखिया रंजीत यादव , गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, शाहरुख खान, रोहित दास, इमरान खान, प्रमित शर्मा , समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे!